साल भर में दिए 3580 आर्डर, मुंबई के हनीस बने देश के सबसे बड़े फूडी !
हाल ही में ज़ोमैटो फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म ने इस साल के लिए अपने फूड ऑर्डरिंग रुझानों का खुलासा किया, जिसमें बिरयानी और पिज्जा को क्रमशः 10.09 करोड़ और 7.45 करोड़ से अधिक ऑर्डर मिलने के साथ शीर्ष दावेदारों के रूप में बताया गया था। ऑर्डर की व्याख्या करते हुए जोमैटो ने मजाकिया ढंग से कहा
कौन हैं मुंबई के हनीस जिन्होंने एक साल में दिए 3580 ऑनलाइन फ़ूड आर्डर
ज़ोमेटो की सालाना रिपोर्ट के अनुसार एक शख्स ने एक साल के भीतर 3580 आर्डर दे दिए ! हाल ही में ज़ोमेटो ने 2023 की अपनी सालाना बिक्री रिपोर्ट पेश की जिसमे उन्होंने बताया कि मुंबई के रहने वाले हनीस ने एक साल के भीतर 3580 आर्डर दिए ! यह सभी आर्डर ज़ोमेटो को मिले हैं ! हनीस मुंबई में रहते हैं ! और एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं ! हनीस बताते हैं कि उन्हें खाने से काफी लगाव हैं और यह ऑनलाइन आर्डर वो अपने और अपने दोस्तों के लिए करते थे ! ज़ोमेटो की रिपोर्ट के अनुसार हनीस ने लगभग हर रोज़ 9 की एवरेज से आर्डर दिए ! साल 2023 में हनीस ने कुल 3580 आर्डर दिए !
इस बार भी बिरयानी टॉप पर
ज़ोमेटो के सेल्स रिपोर्ट 2023 की माने तो इस बार भी बिरयानी सबसे ज्यादा पसंद की जा वाली डिश बनी हैं ! वैसे तो ऑनलाइन food आर्डर में तरह तरह की डिश लोग मंगवाते हैं, पर सबसे ज्यादा आर्डर मिलने का ख़िताब बिरयानी को जाता हैं ! ऐसा हम नहीं कहते हैं, ये ज़ोमेटो की सेल्स रिपोर्ट 2023 का आंकड़ा हैं ! ज़ोमेटो सेल्स रिपोर्ट 2023 के अनुसार देश में टोटल 10.09 करोड़ आर्डर बिरयानी के मिले ! इस साल वर्ल्ड कप था ! और वर्ल्ड कप के दौरान भारत पाकिस्तान मैच में एक शख्स ने 121 बिरयानी का आर्डर एक साथ दिया ! ज़ोमेटो के अनुसार उसके बाद सेकंड नंबर पर 90 बिरयानी का सिंगल आर्डर भी वर्ल्ड के दौरान ही मिला !
एक ही आर्डर मिला वैल्यू 46273 रुपये
ज़ोमेटो के अनुसार वैल्यू के मामले में बंगलुरु के एक शख्स ने सबको पीछे छोड़ते हुए एक सिंगल आर्डर में ही मंगा लिया 46273 रुपये का खाना ! हाल ही ज़ोमेटो ने साल 2023 के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि बंगलुरु के एक शख्स ने एक आर्डर में 46273 का खाना मंगवाया !
