आरोपी को पकड़ा तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा देश का सिपाही हनुमान बेनीवाल !
नई संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा था। पश्चिम बंगाल के माल्दह उत्तर से बीजेपी सांसद स्वगेन मुर्मू ने लोकसभा में भाषण दिया। बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल सभापति की कुर्सी पर बैठे। दर्शक दीर्घा से अचानक किसी के कूदने की आवाज आई। हर सांसद हैरान हो गया। युवक एक बेंच से दूसरी बेंच पर कूदने लगा, बिना किसी को कुछ पता चला। तभी बीएसपी सांसद मलूक नागर ने युवक को पकड़ लिया।
जब युवक आगे बढ़ रहा था तो आगे बैठ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल युवक की तरफ लपके ! बताया जा रहा हैं कि हनुमान बेनीवाल ने युवक को थप्पड़ भी लगाये !
विडियो वायरल होने बाद सोशल मीडिया पर देश का सिपाही हनुमान बेनीवाल ट्रेंड करने लगा !
ट्विटर पर कई लोगो ने हनुमान बेनीवाल की दिलेरी की तारीफ की ! कई ने लिखा वहा "नागौरी सूरा"
देखे कुछ प्रतिक्रियाये :-
"हनुमान बेनीवाल और गुरजीत सिंह औजला दोनों सांसदों ने सदन में घुसने वालों को थप्पड़ भी मारे" @hanumanbeniwal#ParliamentAttack#देश_का_सिपाही_हनुमान_बेनीवाल pic.twitter.com/Zoq3grERvm
— Bhera ram (@JATbera1) December 13, 2023
थप्पड़ और पेमली डुक की प्रैक्टिस आज काम आई🥳 @hanumanbeniwal#देश_का_सिपाही_हनुमान_बेनीवाल pic.twitter.com/UpTCOIya12
— Rajesh Manda🇮🇳 (@MandaRaaj) December 13, 2023
छुपते नहीं सीधे भीड़ जाते है 🤞@hanumanbeniwal
— HARDYAL CHOUDHARY (@HARDYAL_JAA8) December 13, 2023
#देश_का_सिपाही_हनुमान_बेनीवाल pic.twitter.com/LolMCQae5T
आज हर राजस्थानी को गर्व है।
— अश्विनी सोनी اشونی سونی (@Ramraajya) December 13, 2023
भाईसाहब हनुमान बेनीवाल जी ने दिखा दिया फेकने को तो कोई कुछ भी फेंक सकता है पर वास्तव में 56 इंची सीना सिर्फ किसान के बेटे का हो सकता है।
मैं कहता हूँ हनुमान भाईसाहब को PM बनाओ सीमा में कोई घुसने की सोचेगा भी नहीं।#देश_का_सिपाही_हनुमान_बेनीवाल pic.twitter.com/RKLxPcU084
धुनाई का वीडियो भी आ गया है #देश_का_सिपाही_हनुमान_बेनीवाल
— MP Saharan (@manphoolsaran7) December 13, 2023
pic.twitter.com/Q5nu9n8rjd
