दुआ लीपा ने कहा "खम्मा घणी हुकुम", जोधपुर घुमने आयी अल्बानियाई गायिका और गीतकार की फोटोज देखें !
अंतरराष्ट्रीय पॉप सिंगर दुआ लीपा इन दिनों भारत में छुट्टी मनाने आई हुई हैं। गायिका भारत में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आई हैं और वे बहुत खुश दिखती हैं। हाल ही में एक लोकप्रिय गायक राजस्थान में था। गायिका अब दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंची थीं, जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जाने-माने गायक होने के बावजूद दुआ लीपा भारत में स्वतंत्र रूप से घूम रही हैं और कोई भी उनकी पहचान नहीं कर रहा है। इसके कारण वे भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।
कौन है दुआ लीपा? (Dua Lipa Kaun Hai)
दुआ लीपा का जन्म 22 अगस्त 1995 को हुआ था। वे एक अंग्रेज़ी तथा अल्बानियाई गायिका और गीतकार हैं। लीपा ने एक मॉडल के रूप में भी काम किया था। उसके बाद उन्होंने 2014 में वार्नर ब्रदर्स रिकॉर्ड्स के साथ एक रिकॉर्डिंग करने के लिए हस्ताक्षर किए। उन्हें अपने पहले एल्बम से ही काफ़ी प्रसिद्धि मिली।
जोधपुर में दुआ लीपा (Dua Lipa in Jodhpur)
हाल ही में दुआ लीपा जोधपुर में देखा गया हैं ! दुआ लीपा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर जोधपुर के उम्मेद पैलेस की कुछ फोटोज शेयर की हैं ! एक विडियो में अल्बानियाई गायिका और गीतकार दुआ लीपा को घंटाघर की गलियों में गुमते हुए देखा जा सकता हैं !
देखें फोटो
लोगों ने पहचाने से किया इंकार (Dua Lipa Troll Viral Video)
अल्बानियाई गायिका और गीतकार दुआ लीपा अभी राजस्थान में हैं, और अभिनेत्री अभी जोधपुर में भ्रमण पर हैं ! एक वायरल विडियो में यह दावा किया जा रहा हैं कि घंटाघर की गलियों में घूमते हुए दुआ लीपा को कोई पहचान नहीं पा रहा हैं ! अल्बानियाई गायिका और गीतकार दुआ लीपा शांतिपूर्ण अपने दौरे का आनंद ले रही हैं ! जब से दुआ लिपा का यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो अलग अलग users ने कमेंट किये !
"एक यूजर ने लिखा होगी आप अपने देश की मोस्ट फेमस पर दुआ जी यहाँ आपको कोई नहीं जनता, यह राजस्थान हैं प्रधान !
Dua Lipa roaming like normal people in the bazaar of Jodhpur, Rajasthan pic.twitter.com/y6Qttx0wzF
— Sudarshan (@Bri8t_Li8t) December 27, 2023
राजपुती पोशाक में बेहद खुबसूरत लग रहीं हैं !(Dua Lipa in Rajasthani Dress)
अल्बानियाई गायिका और गीतकार दुआ लीपा अभी राजस्थान में हैं ! दुआ लीपा जोधपुर के उम्मेद भवन में ठहरी हैं ! अब कोई विदेशी मेहमान जोधपुर आये और राजपुती पोशाक नहीं पहने यह तो हो ही नहीं सकता ! दुआ लीपा भी जोधपुर वासियों की मेहमान नवाजी की कायल हो गयी ! जब दुआ लीपा (dua lipa) ने राजपुती पोशाक पहनी तो शर्माये बैगेर नहीं रह पायी !
दुआ लीपा ने कहा " खम्मा घणी हुकुम"
अल्बानियाई गायिका और गीतकार दुआ लीपा अभी राजस्थान में हैं ! दुआ लीपा जोधपुर के उम्मेद भवन में ठहरी हैं ! जब दुआ लीपा ने उम्मेद भवन में मौजूद लोगों को बार-बार खम्मा घणी हुकुम कहते हुए सुना तो, अभिनेत्री ने यह याद कर लिया जैसे ही अल्बानियाई गायिका और गीतकार दुआ लीपा घंटाघर पहुंची तो वो लोगों को बार-बार खम्मा घणी हुकुम कहते हुए सुना !

