Type Here to Get Search Results !

Satish K Videos Income:हर 5 मिनट में कमाते हैं एक डॉलर, साल भर में कमाए 1 लाख डॉलर, कौन हैं सतीश कुशवाहा !

Satish K Videos Income:हर 5 मिनट में कमाते हैं एक डॉलर, साल भर में कमाए 1 लाख डॉलर, कौन हैं सतीश कुशवाहा !


Image © Satish K Videos / Facebook

गूगल हो या YouTube अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च करते हो, तो आपके सामने Satish K Videos के विडियो जरुर सामने आये होंगे ! Satish Kushwaha YouTube पर Satish K Videos नाम से अपना चैनल चलाते हैं ! जिसमे वो ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? इसके बारे में बताते हैं ! हाल ही में उन्होंने अपना नया YouTube चैनल Satish K Videos EXTRA नाम से बनाया ! जिसमें वो अपने लॉन्ग वीडियोस के जरुरी हिस्से को काट कर short में तब्दील करके अपलोड करते हैं !Satish Kushwaha उर्फ़ Satish K Videos ने अपनी ऑनलाइन यात्रा Blogging से शुरू की ! वो हिंदी में ब्लॉग लिखते हैं ! उनके ब्लॉग ज्यादातर तकनीकी, मनोरंजन, खेल,ऑटोमोबाइल, एजुकेशन, फाइनेंस पर आधारित होते हैं ! लाखों लोग सतीश कुशवाहा यानि Satish K Videos को पसंद करते हैं !तो आइये जानते हैं ! Satish K Videos के विभिन्न इनकम सोर्सेज और उन सोर्सेज से सतीश कुशवाहा कितने रुपये कमाते हैं?


    कौन है सतीश कुशवाहा (Satish Kushwaha) Satish K Videos?

    Satish K Videos या Satish Kushwaha भारत में एक प्रसिद्ध YouTuber, ब्लॉगर और सोशल मीडिया प्रभारी है। इसका जन्म 27 सितंबर 1994 को Deoria, उत्तर प्रदेश में हुआ था। Satish पिछले 7 से 8 सालों से YouTube और कंटेंट क्रिएशन में काम कर रहें है, transparency (पारदर्शिता) का दूसरा नाम Satish K Videos.और इसी transparency के कारण Satish Kushwaha की फैन फोल्लोविंग बढ़ती ही जा रही हैं !

    Category

    Details

    Real Name

    Satish Kushwaha

    Profession

    Blogger, YouTuber & Social Media Influencer

    Surname

    Kushwaha

    City

    New Delhi

    Religion

    Hindu

    Born

    27 September 1994

    Birthplace

    Uttar Pradesh, India

    Age

    29

    Instagram

    3 Lakh+ Followers


    Satish K Videos YouTube से कितने पैसे कमाते हैं?

    ऑनलाइन मनी मेकिंग और blogging  पर वीडियोस में अगर कोई नंबर वन पर हैं तो वो हैं Satish K Videos. Satish Kushwah यानि Satish K Videos के YouTube चैनल पर 16,90,000 (1.69) मिलियन सब्सक्राइबर हैं !अपने कमाई के स्रोतों में सतीश कुशवाह का YouTube चैनल Satish K Videos पहले नंबर पर हैं! अपनी टोटल कमाई के 75% कमाई सतीश भाई अपने इस चैनल से करते हैं ! हाल ही में अपने YouTube चैनल Satish K Videos पर अपनी कमाई के बारे में खुलासा किया ! YouTube चैनल Satish K Videos पर आये विडियो के अनुसार Satish Kushwaha महीने के लगभग 8 लाख रुपये YouTube से कमाते हैं !इसके अलावा कई ब्रांड सतीश कुशवाहा के collaboration करते हैं ! इसके बदले में ब्रांड्स Satish Kushwaha को मोटी रकम देते हैं ! हालाँकि सतीश भाई ने अपने YouTube चैनल Satish K Videos पर ब्रांड से कितना पैसा मिलता हैं? इसका खुलासा नहीं किया हैं ! लेकिन जिस तरह की उनकी पोपुलरटी को देखते हुए ट्रैड पंडित यह अंदाज़ा लगा रहें की Satish K Videos ब्रांड से लगभग 5-6 लाख रुपये महिना लेते हैं !

    YouTube Income

    8-10 Lakh Per Month

    Brand Income

    5-6 Lakh Per Month


    Satish K Videos के Youtube चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें :- Click

    Satish K Videos blogging से कितने पैसे कमाते हैं?

    YouTube पर आने से पहले सतीश भाई का आय का मुख्य स्रोत Blogging ही था ! आज के टाइम जो भी Blogging सिख रहा हैं, या Blogging कर रहा हैं वो कहीं ना कहीं सतीश भाई से प्ररित हैं ! समय समय पर सतीश भाई अपने YouTube चैनल Satish K Videos पर ऐसे लोगों से मिलवाते हैं, जिन्होंने Satish Kushwah से प्ररित होकर blogging स्टार्ट की और पैसे कमा रहें हैं !तो सवाल यह उठता हैं कि आखिर "Satish K Videos blogging से कितने पैसे कमाते हैं? हाल ही चैनल Satish K Videos पर आये YouTube विडियो के आधार पर Satish K Videos blogging से महीने के 3-4 लाख रुपये कमाते हैं !
    Satish K Videos का वर्तमान ब्लॉग देखने के लिए यहाँ क्लिक करे :- Click

    Satish K Videos Affiliate Marketing से कितने पैसे कमाते हैं?

    YouTube चैनल और blogging के अलावा satish kushwah aka Satish K Videos एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसा कमाते हैं ! हालाँकि सतीश कुशवाह अपने YouTube चैनल Satish K Videos पर हर कोई प्रोडक्ट का प्रचार नहीं करते हैं !क्योंकि सतीश भाई अपने फोल्लोवेर्स के साथ किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हो इस बात विशेष ध्यान रखते हैं !जैसा की आप लोगों को पता हैं कि Satish Kushwah Aka Satish K Videos blogging से जुड़े हुए हैं तो उनके द्वारा प्रमोट किये गये उत्पाद भी blogging से सम्बंधित ही हैं !जैसे आप होस्टिंग खरीदना चाहते हो satish kushwah द्वारा बताये गये रेफेरल लिंक से खरीदने पर आपको 10% का डिस्काउंट मिलता हैं ! तो आखिर सवाल यह उठता हैं कि आखिर Satish K Videos Affiliate Marketing से कितना पैसा कमाते हैं?
    हाल ही में आये YouTube विडियो के अनुसार Satish kushwah aka Satish K Videos एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीनें 1 लाख से लेकर 1.50 लाख तक कमा लेते हैं !

    Satish K Videos (Satish Kushwah) Instagram से कितने पैसे कमाते हैं?

    सतीश भाई instagram पर काफी सक्रीय हैं ! “Satish Kushwaha”, Satish K Videos के संस्थापक, इंस्टाग्राम पर भी बहुत एक्टिव रहते है, जहां वह अपनी लाइफ से जुड़े फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के साथ साझा करता है। वर्तमान में लगभग तीन लाख से अधिक लोग इनका इंस्टाग्राम फॉलो करते हैं।

    अगर बात Instagram पर Satish K Videos की है, तो उनकी कमाई ब्रांड डील से होती है। समाचारों में कहा गया है कि Satish K वीडियो को इंस्टाग्राम पर ब्रांड डील करने के लिए 3 से 4 लाख रुपये मिलते हैं।

    Satish K Videos का instagram पर पहुँचने के लिए यहाँ क्लिक करे :- Click Here

    Satish K Videos के अन्य आय के स्रोत कोनसे हैं?

    आपको बता दें कि सतीश के वीडियोज़ का Facebook, Refer & Earn और यूट्यूब चैनल “Satish K Videos EXTRA” से भी पैसा मिलता है। Satish K Videos इन सभी स्रोतों की मदद से हर महीने इंटरनेट की मदद से लाखो रुपये कमा रहे हैं।

    Satish K Videos शेयर मार्केट से कितने पैसे कमाते हैं?

    Satish K Videos YouTube चैनल पर फाइनेंस के भी बहुत सारे वीडियोस हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि satish kushwah aka Satish K Videos शेयर मार्केट में भी इन्वेस्ट करते हैं ! हाल ही में अपने विडियो में सतीश भाई ने बताया की उन्होंने कुछ पैसे शेयर मार्केट में भी इन्वेस्ट किये हैं, हालाँकि उन्होंने वो शेयर बेचे नहीं तो उस इनकम को बताया नहीं जा सकता कि Satish K Videos शेयर मार्केट में कितना पैसा कमाते हैं !

    Satish K Videos ( Satish Kushwah) ने शादी क्यों नहीं की?

    यूँ तो सतीश भाई के लाखों फैन follower हैं ! व्यवहार में संकोची किस्म के सतीश कुशवाह ने अभी तक शादी नहीं की, सलमान खान के बाद मोस्ट Eligible Bachler  "Satish K Videos (Satish Kushwah) ने शादी क्यों नहीं की !
    सतीश कुशवाह का सारा ध्यान अपने काम पर हैं, जल्द ही वो शादी करेंगे ! सूत्रों से पता चला है कि वो एक महिला Influencer को डेट कर रहें हैं !

    Satish K Videos ने 2023 में टोटल कितने रुपये कमाए ?

    यहाँ आपको बताते है Satish kushwah ( Satish K Videos) ने साल 2023 में कुल कितने रुपये कमाए?

    Sources

    Income (in dollars)

    TAZA TIMES

    $2,621

    Facebook

    $750

    Satish K Videos EXTRA

    $7,123

    Satish K Videos

    $74,226

    Affiliate

    $10,992

    Refer & Earn

    $3,874

    Brands & Instagram

     

    $4,288

    Total

    $1,00,000


    यहाँ देखिये विडियो जिसमे सतीश कुशवाह अपनी 2023 की इनकम बता रहें हैं !

    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ