Type Here to Get Search Results !

बिहार SI परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद भी परीक्षा कैंसिल नहीं, नितीश सरकार की हठधर्मिता से आग बबूला परीक्षार्थी !

बिहार SI परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद भी परीक्षा कैंसिल नहीं, नितीश सरकार की हठधर्मिता से आग बबूला परीक्षार्थी !


Image © Social Media

हाल ही में संपन्न हुई बिहार SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग जोरो शोरो से उठ रही हैं !सभी को पता हैं कि बिहार SI परीक्षा का पेपर परीक्षा के दौरान लीक हो गया ! दोनों पारी के प्रश्नपत्र और आंसर पहले ही WHATSAPP और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के पास पहुँच गया ! ऐसे में तैयारी करने वाले छात्र अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहें हैं ! छात्रों द्वारा लगातार मांग उठाने के बाद भी बिहार SI भर्ती परीक्षा को सरकार ने अब तक रद्द नहीं किया !


    1.क्या बिहार SI परीक्षा रद्द होगी ?

    बिहार SI परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से बिहार SI 1275 पदों की भर्ती को रद्द करने की मांग लगातार बढ़ रहीं हैं ! ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या बिहार SI 1275 पदों की परीक्षा रद्द होगी?
    इस सम्बन्ध में अभी तक सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक आदेश नहीं आया पर अन्य परीक्षायों की भांति इस परीक्षा के भी रद्द होने के चांस बहुत ज्यादा हैं !क्योंकि की बिहार SI 1275 परीक्षा का पेपर लीक हो गया ! और सरकार ने भी मान लिया कि पेपर लीक हुआ, ऐसे में लगता हैं सरकार जल्द ही इस परीक्षा को रद्द कर सकती हैं !

    2. कैसे हुआ पेपर लीक ?

    बिहार SI 1275 का पेपर पहली पारी में ही लीक हो गया था ! एक महिला परीक्षार्थी मधुबनी परीक्षा देने अपने पति की साथ आई थी, जैमर में तकनीकी खामी की वजह से उस महिला के पति ने पेपर के उतर अपनी पति को भेजे थे ! जाँच में पाया गया कि जो प्रश्न पत्र उस महिला के पति के पास था, वो हुबहू असली पेपर से मेल खाता था !सोशल मीडिया पर पेपर पहले ही आ गया ! ऐसे में इस परीक्षा को रद्द नहीं करना कहीं ना कहीं मेहनती विद्यार्थियों के उपर कुठाराघात हैं !

    3. सरकार क्यों रद्द नहीं कर रही है परीक्षा ?

    ऐसे में सवाल ये उठता है, कि आखिरकार सरकार बिहार SI 1275 परीक्षा को रद्द क्यों नहीं कर रही हैं?
    आगामी दिनों में आने वाले लोकसभा चुनाव के कारण सरकार यह सोच रही ही की नई भर्ती परीक्षा करवाना एक बहुत बड़ा टास्क हैं ! बिहार की नितीश सरकार जहाँ लोकसभा चुनाव की तयारी में लगी हुई वहीँ छात्र बिहार SI 1275 परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहें हैं ! लोकसभा चुनाव के कारण सरकार कोई भी तत्काल फैसला नहीं ले पा रही हैं ! पिछली जितनी भी परीक्षायो का पेपर लीक हुआ, वो परीक्षा रद्द हुई हैं ! ऐसे में देखना यह होगा आखिर कब सरकार इस परीक्षा को रद्द करने का आदेश जारी करती हैं !

    4. सरकार की हठधर्मिता पर क्या बोले परीक्षार्थी ?

    आज मंगलवार दिनांक 26-12-2023 को सुबह से परीक्षार्थी ट्विटर पर ट्रेंड चला कर सरकार तक अपनी बात पहुँचाने का प्रयास कर रहें है ! नितीश सरकार मूक दर्शक बनकर बैठी हैं ! परिक्षार्थियो का कहना हैं कि नितीश सरकार बिहार SI 1275 भर्ती परीक्षा रद्द नहीं करती हैं तो आन्दोलन तीव्र होगा ! और आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में नितीश सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा ! 

    परिक्षार्थियो की प्रतिक्रियाये :-



     


    5.एक ही किताब से आये 71 प्रश्न, संदेह के घेरे में

    बिहार SI 1275 परीक्षा का पेपर लीक होने के साथ ही, एक ही किताब से 71 प्रश्न पूछे जाने के कारण भी संदेह के घेरे में हैं ! परिक्षार्थियों का कहना हैं कि एक तो पेपर लीक हो गया और प्रश्न पत्र बनाने वाले ने भी घोटाला कर दिया ! ऐसे में इस भर्ती को रद्द करके, वापस परीक्षा करवानी चाहिए ! 

    आपकी क्या राय है कमेंट में लिखे

     
    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ